जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने समाहरणालय परिसर में लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ
पदाधिकारियों सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में लिया हिस्सा*
01 जून 2024 को जिले के सभी मतदाता मतदान अवश्य करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*
*जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है एवं उनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है तो वैसे मतदाता 04 मई तक अपने बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से प्रपत्र 6 को भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*
*सभी मतदाता वोटरलिस्ट में अपने नाम आदि की जांच कर लें, अगर कोई त्रुटि हो तो बीएलओ/ऐप के माध्यम से जल्द से जल्द सुधार करवा लें*
आज दिनांक 01.04.2024 को समाहरणालय जामताड़ा के भूतल परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमे जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी आदि ने बढ़चढ़ कर अभियान में हिस्सा लिया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अभियान का हस्ताक्षर कर शुभारंभ करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिले भर में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हों।
उन्होंने बताया कि जिले में (दुमका लोकसभा क्षेत्र) लोकसभा आम चुनाव के निमित्त 7वें चरण में दिनांक 01 जून 2024 को मतदान होगा। ऐसे में जिले के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सभी अपने अधिकार को ना भूलें और लोकतंत्र के इस महापर्व (चुनाव का पर्व, देश का गर्व) के अवसर पर निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में अपना बहुमूल्य वोट करें एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
वहीं उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है एवं उनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है तो वे अपने बीएलओ के माध्यम से या स्वयं अपने मोबाइल फोन से भी वोटर हेल्पलाइन सर्विस के जरिए ऑनलाइन प्रपत्र 6 को 04.05.2024 तक अनिवार्य रूप से भर दें ताकि आप वोट दे सकें, साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मतदाता सूची में अपने नाम आदि का जांच कर लें, अगर कोई त्रुटि है तो इसका बीएलओ के माध्यम से अविलंब सुधार करवा लें।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिले भर में स्वीप के माध्यम से अनेक क्रिएटिव गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।