कालीपहाड़ी गांव में देर रात तक चली गौरमंडली का रंगारंग कार्यक्रम।
संतोष कुमार , नाला ।
नाला प्रखंड के कालीपहाड़ी गांव में देर रात तक चली गौरमंडली टीम का कार्यक्रम। ज्ञात हो कि गत तीन दिन से कालीपहाड़ी गांव में कीर्तन चल रहा है जो कि आसपास के सभी गांवो में भक्तिमय माहौल का वातावरण बनाया हुआ है। परंतु कालीपहाड़ी कीर्तन कमेटी के द्वारा पश्चिम बंगाल के खोट्टरडीह से एक गौरमंडली टीम को बुलाया गया था , जो देवी देवताओं का भक्ति का गीत गाते हैं और साथ में नृत्य भी करते हैं। गौरमंडली का टीम देर रात तक अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं लोगों का मन मोह लिया। एक अनोखे अंदाज में गीत और नृत्य प्रस्तुत के कारण वहां बैठे सभी लोग गौरमंडली के इस नया नया गाने में झूम उठे एवं लोगों ने इसका खूब लुफ्त उठाया। मालूम हो कि बांग्ला कीर्तन की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है इसीलिए कीर्तन के साथ-साथ अभी भी प्राय सभी गांवो में गौरमंडली का प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाता है। आसपास के सभी गांव के लोगों ने कालीपहाड़ी गांव के इस कार्य को बहुत ही अच्छा बताया है ।लोगो ने इस पल का खूब आनंद उठाया और साथ कालीपहाड़ी के कीर्तन कमेटी को बहुत धन्यवाद दिया।