रेलनगरी चित्तरंजन के हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में कुशवाहा सेवा समिति चित्तरंजन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
कुशवाहा समाज ने एकजुटता का संदेश देते हुए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें काफी संख्या में समाज के लोगों ने शिरकत की और एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर खुशी मनाई। होली के गीतों की प्रस्तुति की गई । होली गीतों पर महिलाओं और बच्चे व बच्चियों ने उमंग और उत्साह के साथ सामूहिक नृत्य किया। पुरुष सदस्यों के द्वारा होली का जोगीरा
गाया गया। इस मौके पर सबको पकौड़ी और दहीवाडा खिला कर बधाई दी गई।
समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि समाज के लोग नकारात्मक सोच से अपना मनोबल कम न होने दें। अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें कामयाब बनाएं। सचिव परमानंद वर्मा ने लोगों से मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने पर बल दिया। संरक्षक मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि होली आपसी प्रेम बढ़ा कर मन से एक दूसरे के प्रति द्वेष मिटा कर भाईचारा निभाने का पर्व है।
मौके पर रामचंद्र प्रसाद, विजय सिंह ,रामप्रवेश सिंह ,मनोज कुमार सिंह,डॉ राजीव रंजन,हरिशंकर महतो,आलोक कुमार ,संजय कुमार, श्याम नंदन कुमार ,गिरीश कुमार और सुनील कुमार सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। समारोह का संचालन विद्या सागर और भवेश कुमार ने किया।