जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज जिले के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
संदेहास्पद लेन-देन एवं अधिक जमा निकासी पर बैंक रखें कड़ी नजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज जिले के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी विभिन्न अनुदेशों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र आदेश के अनुसार कई निर्देश दिए गए है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने असामान्य और संदिग्ध नकद निकासी या बैंक खाते में अधिक नकद जमा करने, निकालने पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। बैंकों से अधिक निकासी होने की सूचना आयकर विभाग को देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैंको में मतदाता जागरूकता के लिए वोटर अवरनेस फोरम को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपने अपने बैंक शाखाओं में मतदाता जागरूकता के लिए वीएएफ (वोटर अवरनेस फोरम) का गठन कर बैंको में आने वाले लोगों को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।