स्वच्छता से समृद्धि अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई कर्मी को बीडीओ ने दी हरी झंडी
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगुसराय
निज संवाददाता।
गुरूवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने स्वच्छता से समृद्धि बीसीसी अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई कर्मी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बेगुसराय के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना को सफल बनाने को लेकर गांव में चरणबद्ध तरीके से व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व , ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने तथा घर घर से अपशिष्ट उठाव हेतु निर्धारित उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु सतत अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिससे हमारा गांव, प्रखंड स्वच्छ और समृद्ध हो सके। मौके पर मुखिया त्रिपुरारी कुमार, मुखिया प्रतिनिधी रामप्रवेश सिंह, मुकेश दास, सहित जीविका कर्मी व सफाई कर्मी मौजूद थे।