आज दिनांक 11.03.2024 को विभागीय निर्देश के आलोक में महिला सशक्तिकरण केंद्र के द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं और कानूनो से संबंधित जानकारी महिला लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु वन स्टॉप सेंटर राजबाड़ी, जामताड़ा में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।*
*कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने महिलाओं से संबंधित संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्यादान योजना विधवा पुनर्विवाह योजना आदि से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं इसके अलावा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति अंजू पोद्दार के द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम पोक्सो घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण 2005 अधिक के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एक जागरूकता वाहन को भी रवाना किया गया।*
*इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका,चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी आदि अन्य संबंधित उपस्थित थे।