सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं ईद : बीडीओ
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगुसराय
वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अयोजित की गई।बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।इसमें बीडीओ नवनीत नमन ने सामाजिक सद्भाव के साथ ईद मनाने और अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने ईद के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाये रखने पर बल दिया।सीओ ललिता कुमारी ने कहा कि ईद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनोद प्रसाद ने कहा कि उस दिन क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज किया जाएगा।बैठक में थाना के पीटीसी बसंत कुमार सिंह,पूर्व जिला पार्षद सुल्ताना बेगम,विपिन कुमार पासवान,सरपंच अनील सिंह,मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह,मो.कुद्दुस आदि मौजूद थे।