जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनीमेश नैथानी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 04 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 12 सिम,02 ATM कार्ड, 03 पासबुक, 02 चेकबुक, 02 PAN कार्ड,03आधार कार्ड एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।