महाशिवरात्रि पर सिदगोड़ा सूर्यधाम के शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, लोगों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
जमशेदपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम शिवालय में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ की पूजा की। ओडिशा के राज्यपाल सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सूर्यधाम के शिवालय में देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती, श्रीराम दरबार और सूर्य भगवान की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग पर जलार्पण कर झारखंड सहित ओडिशा वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सूर्यधाम शिवालय पूरा दिन बम-बम भोले, ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरे दिन श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहे।