बेलगाम बैंक मैनेजर पिंटू कुमार पासवान विधवा महिला को दिग्भ्रमित करने के लिए विचौलिया भेजते है
झारखंड: जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक मैनेजर पिंटू कुमार पासवान इतने बेलगाम हो गये है कि मानों उनपर किसी वरीय पदाधिकारी का नियंत्रण रखना असंभव को दर्शाता है। बैंक मैनेजर इतने बेलगाम है जो झारखंड सरकार के जनहित में चलाए जा रहे थे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का भी धज्जियां उड़ाकर रख दिया था।जिसको भी राष्ट्र संवाद ने प्रमुखता से दिखाया था।लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।ऐसे में यह कहने से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस बैंक मैनेजर पर वरीय पदाधिकारी द्वारा लगाम लगाना शायद बस की बात नहीं है।हद तो तब हो गयी कि इसके खिलाफ चलाई गई खबर पर कोई शख्स फेसबुक पर लाइक कर दे तो मैनेजर का पारा आसमान छुने लगता है और वैसे ग्राहक से बूरा वर्ताव किया जाता है।ऐसा ही मामला अंबा के कुछ लोग द्वारा नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया।इससे भी हद तब हो गई कि बीते शुक्रवार को बैंक मैनेजर पिंटू कुमार पासवान का बिक्रमपुर के किसी विचौलिया प्रवृत्ति के लोग के घर जाने की बात सामने आई।बता दें बिक्रमपुर की नजीमा बीवी राष्ट्र संवाद को बताते हुए कही कि गांव के एक व्यक्ति के घर बैंक मैनेजर आते हैं और उनको नजीमा बीवी को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करता है और कहता है कि आपके पति का जो लोन था व आपके पति के इंस्योरेंस से कटेगा।आप दूसरों के बातों में मत जायिये ।आपका दिक्कत हो जाएगा।यही नहीं यही भी कहा है कि ताड़ के पेड़ में चपाने वाले बहुत होंगे उतारने वाला कोई नहीं होगा।यानी कुल मिलाकर यह कहने में कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि विचौलिया प्रवृत्ति के इस शख्स ने बैंक मैनेजर का विचौलिया गिरी करने का बीड़ा उठाकर रख लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक इंस्योरेंस से इस लोन पर कोई लेना-देना नहीं है।बताया जाता है कि मृतक का ऋण बंद किया जाता है या परिवार के लोग ऋण लेना चाहेंगे तो रेनुवल कर लें सकते हैं।आपको बता दें बैंक मैनेजर से जब इस संबंध में फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश की गयी तो साफ शब्दों में कहा जो भी बात करना है बैंक आयिये। इससे बैंक मैनेजर की मंशा साफ झलकती है कि बैंक मैनेजर कहीं-न-कहीं गलत तो है ,नहीं तो सही बात करने में फोन से या मुंह या माइक से डर किस बात की? दरअसल मामला यह है कि बिक्रमपुर के बदीर खान नामक व्यक्ति की कुछ महीना पहले कई गंभीर बिमारियों की वजह से इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल लेने जाने के क्रम में कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाइकापुर रास्ते में ही बदीर खान दम तोड़ दिया था।वे अपने पीछे पत्नी सहित 2 जवान बेटी,1 बेटा लगभग 10 वर्षीय,बुढ़े मां-बाप को छोड़ गये।इसमें मृतक बदीर खान का दो लाख रुपए इन्स्यूरेंस मिलता है। जिसमें मृतक की पत्नी नजीमा बीवी कहती हैं कि उनसे पचास हजार रुपए रिश्वत मांगता है।इस बात की जानकारी नजीमा बीवी राष्ट्र संवाद को देती है।यही नहीं राष्ट्र संवाद को इस रिश्वत की एक सबुत भी हाथ लगी है जो आने वाले समय में आवश्यकता पड़ने पर उजागर किया जायेगा।जिस सबुत को खंगालने से इस रिश्वत के साथ-साथ और भी बहुत सारे रिश्वतखोरी के बारे में जानकारी मिल सकती है।लेकिन सबुत पर जांच के माध्यम से कई काला कारनामा विचौलिया के साथ मिलकर बैंक मैनेजर का राज खुल सकता है।बस इस बैंक मैनेजर पिंटू कुमार पासवान पर उचित जांच की आवश्यकता है।
फोटो: पिंटू कुमार पासवान, शाखा प्रबंधक ,जेआरजीबी अंबा