जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) द्वारा संयुक्त रूप से तत्काल प्रभाव से लोकसभा आम चुनाव 2024 की समाप्ति तक सीमावर्ती राज्य से सटे कुल 08 चेकनाका को अधिष्ठापित करते हुए सभी में 24 X 7 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की हुई प्रतिनियुक्ति*
चेकनाका में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों, संदिग्ध वाहनों, अवैध मादक पदार्थों आदि का सघन जांच करने एवं दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह राज्य स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी, झारखंड द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लोकसभा आम चुनाव की समाप्ति तक के लिए जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 08 स्थानों पर चेकनाकाओं को अधिष्ठापित करते हुए 24×7 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ज्ञातव्य हो कि जामताड़ा जिले से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के 02 जिले वर्धमान एवं बीरभूम जिला सटे हुए हैं। चेकनाका का अधिष्ठापन कानगोई, मिहिजाम थाना, हांसीपहाड़ी, मिहिजाम, अफजलपुर, महेशमुंडा, मोहनपुर (खड़ीमाटी), सुद्राक्षीपुर (बागडेहरी थाना), खुदमल्लिका एवं मुड़बेड़िया (बागड़हरी थाना) में चेकनाका को सक्रिय किया गया है एवं तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों, संदिग्ध वाहनों, अवैध मादक पदार्थों आदि का सघन जांच करने एवं उससे संबंधित दैनिक प्रगति प्रतिवेदन को विधि व्यवस्था कोषांग/पुलिस चुनाव कोषांग में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।