अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में वरीय वैज्ञानिक सहायक पद पर जामताड़ा के लाल मोहीद मुशर्रफ का चयन होना जामताड़ा के लिए गौरव :शान्ति गोपाल महतो छात्र नेता
जामताड़ा जिला के करमाटांड़ प्रखण्ड के कुरुवा गाँव के होनहार, शिक्षित युवक मोहीद मुशर्रफ का वरीय वैज्ञानिक सहायक
विभाग – विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना
(अपराध अनुसंधान विभाग, पटना) मे चयन होना जामताड़ा जिला के लिए गौरव का विषय है! उक्त बाते झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट्स युनियन संथाल परगना सहित जामताड़ा जिला प्रमुख क्रांतिकारी छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने कहे! उनहोंने अपने संबोधन मे कहा कि
मोहीद में बुलंद होसला दृढ़ इच्छाशक्ति एवं शिक्षण कार्य मे संकल्पित होकर वरीय वैज्ञानिक सहायक पद पर पटना आसीन होना जामताड़ा जिला को गौरवान्वित करता है!
ठान लो तो जीत का संकल्प को सिद्ध किया मोहीद जामताड़ा जिले के सभी युवाओं का प्रेरणा स्रोत के बने आज के नव युवक को शिक्षण संस्थानों में तन मन लगाकर पड़े तो कोई भी कार्य कठिन नही है उसे हासिल किया जा सकता है!
कड़ी मेहनत पक्की जीत के तहत निडर निर्भिक एवं गहन अध्ययन से सफलता मिलती है शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास जारी रखनी चाहिए एक दिन सफलता जरुर मिलेगी!
मोहीद मुशर्रफ के वरीय वैज्ञानिक सहायक पद पर चयन होने के खुशी में झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट्स युनियन जामताड़ा के सभी सदस्यों ने मोहीद मुशर्रफ को फुल माला पहनाकर एवं मुह मीठा कर जोरदार तरीके के साथ गर्मजोशी के स्वागत एवं अभिनंदन वयक्त किया गया! इस शुभ अवसर पर
मो अजहरुद्दीन, अकबर अंसारी, मंतोष महतो, जियाउद्दीन शेख,मानिक महतो, अफताब अंसारी, अमृत मंडल, रबिन्द्र हेमब्रम सुमन चौधरी, सरोज यादव, शांतिमय रुज, नजरुल अंसारी, चक्रधारी चौधरी, विकास महतो, आकाश यादव,राजेश मुर्मू, देवनारायण राय, रियासत अंसारी,जामा अंसारी, राहुल राय,मुरशेद अंसारी, मो मुजफ्फर आलम,गुलाम , मो मोफिक अंसारी,राजु चौधरी, परिमल, मंजय, आदि उपस्थित थे!