लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु विभिन्न प्रकार जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
आज दिनांक 21.02.2024 को उप विकास आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी सहित अन्य के साथ स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं, पीवीटीजी ग्रुप के लिए विशेष अभियान के अलावा कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में विशेष स्वीप कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक, पोस्टर, पंपलेट, स्कूलों, कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, शहरी क्षेत्रों, मशाल जुलूस, मानव श्रृंखला, रैलियां, खेल प्रतियोगिता के अलावा सखी मंडल, आंगनवाड़ी सेविका, जलसहिया, परिवहन विभाग सहित अन्य सभी के सहयोग से वृहत स्तर पर स्वीप जागरूकता अभियान को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा निदेशानुसार नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी स्वीप श्री दीपक राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, नोडल पदाधिकारी सोशल मीडिया श्री अक्षय कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा एवं पीएम आवास, मास्टर ट्रेनर, प्रधान सहायक निर्वाचन श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।