2019 में रघुवर सरकार के कार्यकाल में उजाला दीदी का गठन हुआ था जिसमें उजाला दीदी लोग सर्विस से लेकर उजाला योजना का केंद्र सरकार का कामकाज किया था और आगबर सरकार ने एक महीना का मानदेय भी दिया था अध्यक्ष सरकार बनने के बाद उजाला दीदी को ना मानदेय मिला ना कामकाज करने का अधिकार इसीलिए उजाला दीदी संघ राज्यपाल को ज्ञापन सपेगी और मुख्यमंत्री प्रदर्शन धरना रखेंगे उसमें 5 सूत्री का मांग है
2019 में उजाला दीदी का गठन किया गया था रघुवर सरकार के कार्यकाल में 20 सूत्री द्वारा उजाला दीदी का गठन हुआ था घर-घर सर्वे उजाला गैस योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आई आयुष्मान भारत योजना जनसंख्या उजाला दीदी ने काम किया था रघुवर सरकार एक बार मानदे ग्रामीण उजाला दीदी को 3000 पंचायत उजाला दीदी को 5000 मिला था जब से जीएम सरकार बनी उजाला दीदी को बैठ के रखा गया इसलिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा मुख्यमंत्री का पास धरना दिया जाएगा पांच सूत्री का मांग है
प्रत्येक उज्ज्वला दिदि को 10000/–रुपया मानदेय देना होगा।
ड्रेस कोड लागु करना होगा।
केन्द्र सरकार की योजना मे उज्ज्वला दिदि को योगदान करने सुनिश्चित करना होगा।
प्रत्येक उज्ज्वला दिदि की जीवन वीमा लागु करने होगा।
सभी उज्ज्वला की एक नियमावली लागु करने होगा।
[: महामहिम राज्यपाल महोदय, झारखंड,रांची।
पाॅच सुत्री मांग की ज्ञापन निम्न प्रकार है।
01–सभी उज्ज्वला दिदि को मानदेय 10000/–रुपया प्रति माह देना होगा।
02–पंचायत एंव ग्रामीण सभी उज्ज्वला दिदि की ड्रेस कोड लागु करने होगा।
03–सभी उज्ज्वला दिदि कि जीवन वीमा लागु करने होगा।
04–सभी उज्ज्वला दिदि नियमावली वनाना होगा।
05–केन्द्र सरकार के ग्रामीण कार्य मे सह-भागी वनाने होगा।