एक सप्ताह में माइंसों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी@ लोहरदगा /लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन, विमरला की एक संयुक्त बैठक लोहरदगा बिजली ऑफिस, पतराटोली के समीप संपन्न हुई, बैठक की संयुक्त अध्यक्षता लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन, विमरला के अध्यक्ष विनोद राम (बिन्नू )के द्वारा की गई .बैठक में मुख्य रूप से हिंडाल्को कंपनी के कुजाम, विमरला, अमतीपानी ,न्यू अमतीपानी (चिरोड़ीह) माँईसो में पिछले कई दिनों से हिंडाल्को कंपनी के द्वारा ट्रक चालको एवं आँनरों को विभिन्न मुद्दों को लेकर जो परेशानियां की जा रही थी उन पर चर्चा की गई कि कंपनी कहीं ना कहीं नए नए-नए नियम लागू करके ट्रक मालिकों को परेशान कर रही है और दूसरी ओर समझौते के मुताबिक महीने में 12 ट्रिप ,प्रति ट्रक को नहीं दिया जा रहा है ,12 की जगह 6 और 8 ट्रिप दिया जा रहा है ,जिसके कारण आँनर कर्ज मे दबते चले जा रहे हैं ,इसको लेकर यह निर्णय हुआ की कंपनी से अविलंब वार्ता की जाए और 25 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने आज हिंडाल्को कंपनी में बैठक की, जिसमें हिंडाल्को की तरफ से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रतीक गुप्ता जी एवं ट्रांसपोर्ट हेड अभिषेक सिंह भी शामिल हुए, एसोसिएशन ने कंपनी को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि एक सप्ताह के अंदर ट्रिप की स्थिति में अगर सुधार नहीं होता है और विभिन्न नए नियमों को कंपनी वापस नहीं लेती है तो चारों माइंस के ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ,इस पर कंपनी ने आश्वासन दिया कि पाँच दिनों के अंदर स्थिति में सुधार किया जाएगा, आज की बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद सिंह अभय सिंह अवधेश मित्तल रहमत अंसारी बरज सिंह मोहम्मद बबलू रंजीत दे जतरू मुंडा सफीक अंसारी राजेश शर्मा संजीव शर्मा अजमल कुरैशी मोहम्मद रिजवान संजय साहू शंकर महतो सोनू कुमार शशि कुमार वर्मा फिरोज राही मोहम्मद अमानुल्लाह मनोज साहू रामायण प्रजापति ननका मिस्त्री सागर वर्मा, प्रमोद मिश्रा शंकर उरांव तीजा उरांव चंदन कुमार पंकज सिंह मुख्तार अंसारी शोएब अख्तर बालेश्वर प्रजापति आसिफ राजा सुनील साहू बृजेश प्रसाद अरुण सिंह गजाधर महतो मोहम्मद सरवर जबार अंसारी महबूब अंसारी मोहम्मद मिंटू मोहम्मद मजीद जसीम खान, बाबूलाल, सागर ,जियाउल अंसारी मोहम्मद कैश,प्रेमनाथ मिश्रा शाहिद अंसारी गोपाल सिंह विनोद यादव जगदेव ऊराव अनिसुर रहमान इनामुल अंसारी मुंतज़िर अंसारी उमा चरण प्रजापति तारकेश्वर महतो दिनेश कुमार साहू कृष्णा महतो शोएब मिस्त्री मोहम्मद सिराज के अलावा पठारी ट्रक आँनर एसोसिएशन से मुंद्रिका यादव महेंद्र कुमार, एवं चंदवा से राजेश विश्वकर्मा मोहम्मद शामू मियां मोहम्मद आजाद पिंटू दिनेश गुप्ता सहित अन्य सैकड़ो ट्रक मालिक उपस्थित थे*