पुरुलिया में केंद्र सरकार के खिलाफ टीएमसी की बैठक, जामताड़ा जिला अध्यक्ष सेख मुस्ताक़ रहे मौजूद
पुरुलिया में टीएमसी की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए झारखंड के जामताड़ा टीएमसी जिला अध्यक्ष सेख मुस्ताक़ ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए विचार विमर्श किया गया।कहा इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर किया गया।कहा मनरेगा में केंद्र सरकार मजदूरों का भुगतान करने में काफी विलंब कर रही हैं। मौके पर पश्चिम बंगाल मंत्री श्रीकांत महतो, मंत्री संध्या रानी, पूर्व मंत्री शांति महतो आदि मौजूद थे।