*झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में 02 फरवरी 2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।*
*लिए गए निर्णय… :-*
==================
*★ पंचम झारखण्ड विधान सभा का चतुर्दश (बजट) सत्र (दिनांक 09 फरवरी, 2024 से 29 फरवरी, 2024 तक) को विलोपित करने की स्वीकृति दी गई।*
*:: अन्यान्य ::*
*★ पंचम झारखण्ड विधान सभा के चतुर्दश सत्र दिनांक 05 फरवरी, 2024 से 06 फरवरी, 2024 तक आहूत करने की स्वीकृति दी गई।*
*:: अन्यान्य ::*
*★ श्री राजीव रंजन, पूर्व महाधिवक्ता, झारखण्ड को महाधिवक्ता, झारखण्ड के पद पर पुनः नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।