ईद की तैयारी को लेकर बाजार में दिख रही रौनक,सेवइयों की खुशबू से महक रहा पूरा बाजार
अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
जामताड़ा
अल्लाह की रहमत और बरकत वाला माह ए रमजान अब विदा होने को है ईद की खुशियां घरों पर दस्तक देने वाली है इस त्यौहार को लेकर बाजार सजने लगे हैं। ईद की रौनक बाजार पर चरम पर दिख रही है। खासकर सेवइयों की खुशबू दूर से ही महसूस की जा सकती है लोग दिल खोल कर तैयारियों में जुटे हैं सेवई की दुकानों में अलग ही रौनक नजर आ रही है सुभाष चौक में दर्जनों की संख्या में सेवई की दुकान सज धज कर तैयार हो चुके हैं। सेवइयों की खुशबू से बाजार महक रहा है। दुकानदारों के अनुसार सेवइयों की डिमांड काफी है। रंग बिरंगी और अलग-अलग स्वाद के सेवइयां सबको अपनी और लुभा रही है। वही कपड़े दुकान श्रृंगार की दुकान में भी खरीदारों के काफी भीड़ देखी जा रही है जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रहा है वैसे वैसे दुकाने सज रही है सुभाष चौक में कई दुकानों के साथ जाने से बाजार की रौनक और बढ़ गई है कोई रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में बच्चों के कपड़े खरीदने में व्यस्त है तो कोई चप्पल जूते की दुकानों में खरीदारी करने में जुटे हैं युवा वर्ग जींस टीशर्ट व अन्य फैशन के कपड़े खरीदने में लगे हैं वही टेलर की दुकानों में कपड़े सिलाने के लिए आपाधापी मची है कपड़ों की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है बाजार में शरारा गरारा मस्तानी सूट नायरा की धूम मची है शेरवानी और कुर्ता भी खूब पसंद किए जा रहे हैं युवतियों की पहली पसंद शरारा और नायरा सूट है बच्चे पठानी सूट पर फिदा है बच्चियां गरारा सूट पसंद कर रही है युवक को जींस खूब भा रहा है बाजार में हर रेंज में सूट उपलब्ध है ईद को लेकर सुबह 9:00 बजे से देर रात तक बाजार खुली रह रही है वही खजूर व फलों की खरीदारी के लिए रोजाना शाम में रोजेदारों के भीड़ खेलों व बाजारों में दिखी जा रही है रोजेदार इफ्तार के लिए फलों को पसंद कर रहे हैं अधिकांश रोजेदार खजूर के अलावा ठंडे पानी व शरबत का इस्तेमाल कर रहे हैं।