जिला नियोजनालय जामताड़ा द्वारा नियोजनालय परिसर में आज एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का हुआ आयोजन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय जामताड़ा द्वारा नियोजनालय परिसर में आज दिनांक 30.01.2024 को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया।
*जिला नियोजनालय जामताड़ा की ओर से रोजगार मेले में कुल 14 निजी कंपनियों यथा एमएस सेवा सहयोग सिक्युरिटी एंड मैनेजमेंट प्रा० लि०, एमएस विरसा सिक्युरिटी एंड सूपर सर्विसेज, सीएआईटी एडुसिस प्रा० लि०, एमएस जीएसए फाउंडेशन, एमएस ए एस के एच आर सोल्युशन्स, इनोदया प्रेसेप्टर्स प्रा० लि०, एमएस बेस्ट जॉब्स, एमएस चैम्पियन सिक्युरिटी, एलआईसी ऑफ इंडिया जामताड़ा, बदलाव फाउंडेशन, एमएस क्वेश कार्प, एमएस ए2जेड कंसल्टेंसी, एमएस कमांडो इंडस्ट्रिल सिक्युरिटी फोर्स, एवं एमएस अमास स्किल वेंचर प्रा० लि० ने हिस्सा लिया।*
*वहीं रोजगार मेले में जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 239 नियोजनालय से निबंधित आवेदक/आवेदिका उपस्थित हुए। जिसमें युवाओं ने अपने योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन फॉर्म दिया। जिसमें कंपनी के द्वारा 74 युवाओं का चयन किया गया, वहीं 157 युवाओं को शॉर्टलेस्ट किया गया।*
*इस मौके पर कार्यालय लिपिक श्री महेश आनंद, यूएनडीपी श्री कुलदीप, कम्प्यूटर आपरेटर श्री संजय कुमार यादव सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।