प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण चौधरी के द्वारा प्रखंड सभागार में नगर पंचायत जामताड़ा नगर परिषद मिहीजाम एवं जामताड़ा प्रखंड के डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें धोती साड़ी वितरण, ग्रीन कार्ड का चावल वितरण एवं NFSA PHH एवम अंतोदय का चावल एवम गेहूं तथा चना दाल का वितरण आदि विषयों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई जिसमें मुख्य ग्रीन कार्ड का बचा हुआ क्लोजिंग बैलेंस जिस दुकानदार के पास है वे अभिलंब वितरण करें।धोती साड़ी वितरण द्वारा प्राप्त की गई राशि जो जमा नहीं किया है अविलंब जमा करें। प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट अभिलंब दो दिनों के अंदर जमा करें ।जिन भी डीलर के पास पूर्व से क्लोजिंग बैलेंस ग्रीन कार्ड आवंटन वितरण नहीं होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय को लिखा जाएगा।आज की बैठक में जो दुकानदार उपस्थित नहीं हुए युक्त दुकानदारों को चिन्हित करते हुए शोकोज नोटिस करने का निर्देश जीसस प्रभारी आपूर्ति कार्यालय निर्देश दिया गया।आज की बैठक में उपस्थित जेएसएस प्रभारी श्री गौतम बावड़ी, डीलर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी देव कुमार साव,नरेश जैन, महेंद्र यादव ,कृष्ण मुर्मू, नजरुल अंसारी, सिकंदर अंसारी, सचिन सेन अनिल साव, आनंद केसरी, विनय भगत ,पांडव यादव आदि अनेक डीलर उपस्थित रहे।