करंट से हनुमान गंभीर रूप से घायल, पूर्व मंत्री बाटुल कुंडहित रेंजर तथा जामताड़ा डीएफओ पर जमकर बरसे
जामताड़ा: आज जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहारपाड़ा में (इंडियन ऑयल के कार्यालय शायद )के समक्ष एक हनुमान करंट लगने से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर नेता सत्यानंद झा उर्फ बटल पहुंचे और कुंडहित पुलिस की वैन से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।जहां उसका इलाज किया जा रहा है । बताया जा रहा है हनुमान का स्थिति गंभीर है।लेकिन इस बीच एक बड़ा आरोप वन विभाग पर सामने आया है ।पूर्व मंत्री बाटुल बताते हैं की इधर पशु गंभीर रूप से घायल रहता है आज हनुमान जी घायल हो गए लेकिन वन विभाग का इससे कोई लेना-देना नहीं ।वन विभाग को कॉल करते हैं तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है ।पूर्व मंत्री ने कहा की कुंडहित रेंजर तथा जामताड़ा डीएफओ को कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है। कहा हेमंत की सरकार में पदाधिकारियों का राज चल रहा है। जनता के साथ-साथ अब पशु भी लाचार और विवश है। और तो और दुर्भाग्य की बात है कि हनुमान जी घायल हो गए हैं ऐसे मौके पर भी वन विभाग बेखबर रहना सवालिया निशान के घेरे में घिरते दिख रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री ने वन विभाग को समय रहते अपने कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दिया ।कहा अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन का रुख अपनाएंगे। पूर्व मंत्री बाटुल के साथ मौके पर बाबन नायक भी मौजूद थे।