राजकीय मध्य विद्यालय पार शिमला में पेयजल संकट गहराया बच्चों को हो रही है परेशानी
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
सदर प्रखंड दुमका के राजकीय मध्य विद्यालय पारसिमला में घौर पेयजल संकट छा गया है।इस चिलचिलाती धूप में विद्यालय के छात्र छात्रा विद्यालय से दूर अन्य चापाकल से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहा। वहीं विद्यालय में मध्याह्न भोजन बना रही संयोजिका सांत्वना नाथ,सहिया रीना कोल,असीमा देवी ने बताई है कि स्कूल का चापाकल खराब रहने के कारण मध्याह्न भोजन बनाने के लिए इस चिलचिलाती धूप एवं प्रचंड गर्मी में स्कूल से दूर अन्य चापाकल से पानी लाकर खाना बनाना पड़ता है।इस विद्यालय में प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई होती है, विद्यायल में कूल 286 छात्र छात्राएं एवं दो शिक्षक दो शिक्षिका कार्यरत हैं बाबूराम हांसदा प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक अमरजीत कुमार, शिक्षिका पुष्पा मरांडी, एवं सनोदी बासकी है इस विद्यालय में 10 दिनों से चापाकल खराब है समय रहते चापाकल पेयजल स्वच्छता विभाग नहीं बनाती है तो इस प्रचंड गर्मी में नन्हे मुन्ने विद्यालय के बच्चे लू के चपेट में आ सकते हैं। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम मंडल भी उपस्थित थे।