महीना बीत जाने के बावजूद लापता शुम्बुल परवीन को ढूंढ नहीं पाई पुलिस – अंजुम बानो
शनिवार को ह्यूमन राइट्स काउंसिल हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल आरक्षी अधीक्षक हजारीबाग से मुलाकात की एवं शुम्बुल परवीन पिता मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ग्राम डंडईकला थाना मुफस्सिन जिला हजारीबाग के 14-12-2023 को लापता होने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिंबल प्रवीण को लापता हुए महीने हो गए लेकिन अभी तक थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि थाना को आवेदन दिए भी लगभग एक महीने होने को है। ह्यूमन राइट्स काउंसिल की अध्यक्ष अंजुम बानो ने आरक्षी अधीक्षक से अनुरोध किया कि अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए उसे बच्ची की खोज करें लड़की के पिता ने अपने बयान में बताया कि अविनाश कटारिया एवं सौरभ सिंह नामक लड़के ने मेरे बेटी का किडनैप किया है। बावजूद इसके अभी तक थाना द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस संबंध में अंजुम बानो ने आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल हजारीबाग को भी आवेदन देकर लड़की को उपलब्ध कराने की मांग की है। उक्त अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,फरजाना खातून, निर्मल साव, नगीना तिवारी आदि कई शामिल थे।