तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल एवं प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं, जो अपने जीवन के बाद भी लोगो को निरंतर प्रेरित करने का कार्य करते हैं। यदि हम उनके बताये गये बातों पर अमल करें, तो हम समाज से हर तरह की कट्टरता और बुराई को दूर करने में सफल हो सकते हैं। इस अवसर छात्र छात्राओं के लिए स्वामी विवेकानंद से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,क्वींज प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्री नर्सरी एवं नर्सरी में कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सागर सरदार, द्वितीय स्थान खुशी गोप, तृतीय स्थान अंकुश कर्मकार, कविता प्रतियोगिता क्लास एल के जी में प्रथम कव्या साहू, द्वितीय स्थान सुषमा रानी टुडू, तृतीय स्थान करण सरदार, क्लास 1 से क्लास 3 में सिट् एंड ड्रा में प्रथम स्थान संजीता हांसदा, द्वितीय स्थान रोनित नायक, तृतीय स्थान सहन सरदार, क्लास 4 से क्लास 6 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरित्र मंडल, द्वितीय स्थान हिमानी कुमारी, तृतीय स्थान पलक कुमारी,एवं क्लास 7 से ऊपर कक्षाएं में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू महतो, द्वितीय स्थान विनय सरदार एवं तृतीय स्थान लवली पात्र को स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, हेमचंद्र पात्र, अर्जुन झा, मंटु पुरान, मिहिर गोप, संगीता पाल, पानमुनी भुमिज,पम्मी मोड़ल, संगीता सरदार, जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेहरा आदि छात्र -छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन बबिता टुडू ने की।