समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद दुमका लोकसभा क्षेत्र सह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में “दिशा” की आहूत बैठक संपन्न
विभागवार संचालित विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, अधिकारियों को दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को लाभ सभी को मिले, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जवाबदेही को समझें, ताकि योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को लाभ मिल सके – माननीय सांसद
नियमानुसार ही योजनाओं का शिलापट्ट लगाएं
सड़कों पर अवैध रूप से बनाए गए बंफर को हटाएं
सभी पीवीटीजी ग्रामों में रहने वाले आदिम जनजाति परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे
आज दिनांक 06.01.2024 को जामताड़ा समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद दुमका लोकसभा क्षेत्र सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा”, श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आहूत की गई।
*विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा*
आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, आपूर्ति, मनरेगा, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, गव्य विकास/पशुपालन, वन, जेएसएलपीएस, कल्याण, अग्रणी बैंक, पथ, भवन एवं अन्य विभागों के अलावा विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि “दिशा” विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए।
इस दौरान माननीय सांसद ने विभागवार कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों को मिले इसे सुनिश्चित करना आप सबों की जिम्मेवारी है, अपनी जवाबदेही को समझकर लोगों के हित में कार्य करें।
वहीं पेयजलापूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल से जल कनेक्शन दिया जाना है, जिसे लेकर कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल लक्ष्य 148554 के विरुद्ध 45492 घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने शेष घरों को जल संयोजन से जोड़ने हेतु लगातार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा।
वहीं मिहिजाम थाना हेतु जमीन की अड़चन को दूर करने हेतु आवश्यक कदम उठाने को दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों के साथ ही जिले के शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने, केसीसी, पीएम किसान, पीएम ग्राम सड़क सहित अन्य सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने योजनाओं लगने वाले शिलापट्ट को नियमानुसार लगाने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा सड़कों पर बने अवैध रूप से बनाए गए बम्फर को हटाने के लिए दिशा निर्देश दिया।
*◼️ जनप्रतिनिधियों से बोले उपायुक्त – जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है, आप से अनुरोध है कि हम तक समस्याओं को पहुंचाएं ताकि उसका निष्पादन किया जा सके।*
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त सह सदस्य सचिव “दिशा” ने माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक केंद्र/राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के जन कल्याणकारी सुझाव पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है, आप से अनुरोध है कि हम तक समस्याओं को पहुंचाएं ताकि उसका निष्पादन किया जा सके।
*लोगों की समस्याओं को अधिकारी संवेदनशील होकर समाधान करें – माननीय विधायक*
माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बैठक में अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा एवं अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशीलता से काम करें, लोग बहुत आशा लेकर कार्यालय जाते हैं, उनकी समस्या को सुनें एवं त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही विगत बैठक में दिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत हुए। दिशा की विगत बैठक में जामताड़ा एवं करमाटांड़ प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु माननीय विधायक द्वारा किए अनुशंसा के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा उक्त स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है। वहीं पियालसोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बारे में बताया गया कि इसके लिए विभाग स्तर से निर्णय लिया जा सकता है। वहीं माननीय विधायक ने कई बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,माननीय विधायक प्रतिनिधि, नाला श्री परेश यादव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, सहित अन्य संबंधित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।