उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज पर्यटन, खेल, इनोवेटिव स्कीम आदि से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
आकांक्षी प्रखंडों के लिए ब्लॉक एस्पिरेशनल फेलो के चयन करने हेतु दिए गए निर्देश
पर्यटन कार्य योजना तैयार करने, संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने सहित अन्य बिंदुओं पर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 04.01.2024 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन/खेल/इनोवेटिव स्कीम/अनटाइड फंड/आकांक्षी प्रखंडों के लिए ब्लॉक एस्पिरेशनल फेलो के चयन से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अनाबद्ध निधि (अनटाइड फंड) से सभी संचालित योजनाओं के जांच हेतु जांच दल का गठन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि, जो भी योजना संचालित हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने खेल/पर्यटन से संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने जिले के आकांक्षी प्रखंडों के लिए ब्लॉक एस्प्रिरेशनल फेलो के चयन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और इससे रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पर्यटन कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कीर्तिबाला लकड़ा , जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफान कुमार, परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता श्री सुनील कुमार मुर्मू, श्री कमलेश दास, श्री ओम प्रियदर्शी गुप्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।