उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज तकनीकी विभागों की समीक्षा हेतु आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
संचालित योजनाओं को करें समय से पूर्ण – उपायुक्त
आज दिनांक 27.12.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभाग की समीक्षा हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जामताड़ा जिला अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभागों यथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा एवं कुंडहित, लघु सिंचाई, भवन, पथ, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य एवं एनआरईपी द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विभागवार समीक्षा किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिन विभागों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई, उसे अपनी स्थिति में सुधार लेट हुए, निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हर घर नल से जल योजना, पेयजलापूर्ति योजना आदि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए लापरवाही नहीं बरतने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य हेतु निर्देश दिए।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।