आज भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय कार्यक्रम “सुशासन दिवस” के अवसर पर नाला विधानसभा क्षेत्र कुंडहित में पूर्व मंत्री सह नाला विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता श्री सत्यानन्द झा”बाटुल” जी के अगुवाई में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कृतित्व महान व्यक्तित्व और देशभक्ति को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।*
*उपस्थिति*:- प्रणव नायक, रोबी बादयकर, दीपक बाउरी, बलराम धीवर, ब्रजगोपाल भंडारी, मुरली फौजदार,परेश मोदी कोड़ा, बाबन नायक, कुन्दन गोस्वामी,आदि।