पश्चिम बंगाल से आई दिल दहलाने वाली खबर, बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति का पत्थर से कुचकर सुलाया मौत के घाट
बीरभूम: बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत काखोड़तोला थाना क्षेत्र के बड़कोला से एक दिल दहलाने वाली घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया।आपको बता दें बड़कोला निवासी सेख नुर इस्लाम उर्फ़ मोतीन के परिजनों ने कहा कि बीते बुधवार देर शाम लगभग सात बजे एक व्यक्ति का कॉल आता है और उन्हें बुलाया जाता है।तब उनके द्वारा बताया गया कि घर पर कुटुम्ब आये हुए हैं जा नहीं पाऊंगा।तभी दो व्यक्ति तुरंत घर आते हैं और सेख नुर इस्लाम को बुलाया जाता है।जैसे सेख नुर इस्लाम घर से पैदल निकलते हैं कि उनपर हमलावर रिवाल्वर तथा पत्थर से हमला करने लगते हैं और ट्रांसफर का हैंडल उतार दिया गया था।इस तरह से परिजन ने कहा सेख नुर इस्लाम को पत्थर और रिवाल्वर से मौत के घाट सुला दिया गया। परिजन ने यह भी कहा कि लगभग एक महीना पहले राजनीतिक पार्टी को लेकर बहसा-बहसी हुई थी।इससे पहले भी मृतक का उनलोगो से झगड़ा हुआ था। परिजन ने कहा मृतक टीएमसी पार्टी से था तथा परिजन ने अपराधियों के विषय में बीजेपी पार्टी तथा सीपीएम पार्टी से बताया। बहरहाल इस घटना को परिजन ने राजनीतिक चश्मे से भी जोड़कर देख रहे हैं। परिजन की मानें तो मृतक को आनन-फानन में नाकड़ाकोंदा हॉस्पिटल भी ले गये थे।बहरहाल इस खबर से क्षेत्र में लोगों का दिल झकझोर कर रख दिया है।वहीं काखोड़तोला थाना की पुलिस की तत्परता से क्षण भर का समय भी नहीं लगा कि इस संबंध में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। काखोड़तोला थाना प्रभारी समीम खान द्वारा राष्ट्र संवाद को जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में दो व्यक्ति साकिर और हासु को गिरफ्तार कर लिया गया है।