अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के शिष्टमंडल ने प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम से वार्ता किया
शिष्टमंडल के सदस्यों ने ग्रेड 3, ग्रेड 4 और ग्रेड 7 के प्राथमिक शिक्षको के सूचियों को यथाशीघ्र प्रकाशित करने का अनुरोध किया। सभी ग्रेड की सूची की एक प्रति संगठन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने सभी ग्रेड के प्रोन्नति की सूची 28 दिसम्बर तक प्रकाशित करने का आश्वासन दिया।
शिष्ट मंडल के सदस्यों ने कहा कि नाला के निकासी और व्ययन पदाधिकारी का कार्यभार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धसनिया ,फतेहपुर को दिए जाने से नाला के शिक्षकों का कार्य बाधित होगा । शिक्षकों का वेतन और अन्य कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा। नाला में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रहते हुए अन्य प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्य भार देना युक्तिसंगत नहीं है। प्रत्येक माह गैर शैक्षणिक कार्यो के लिए शिक्षकों का वेतन बंद ना करने, ऑनलाइन कार्यो पर वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा अनावश्यक दबाब को कम करने ,सभी ऑनलाईन कार्यो में छात्र छात्राओं का अंक का एक समान करने और अन्तर जिला स्थानांतरण के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान देकर स्थानांतरण प्रकिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष ,जिला महासचिव हरिप्रसाद राम, उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन और विजय सिंह ,संगठन मंत्री द्वारिका राम संयुक्त सचिव अमरनाथ दास और राजेश सिन्हा ,रंजीत कुमार, प्रवक्ता दिनेश करमाली , जिला उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, द्वारिका सुधीर कुमार, सुग्रीव यादव, नंदलाल सोरेन ,मनीष मंडल ,जयदेव मंडल सहित कई शिक्षक मौजूद थे।