आज दिनांक 21.12.2023 को ग्रेजुएट कॉलेज के BBA डिपार्टमेंट के छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब एंड िसंध बैंक के मैनेजर चंदन कुमार साकची शाखा ने ” फाइनेंशियल लिटरेसी और साइबर सिक्योरिटी ” के विषय में अपना व्याख्यान दिया । मैनेजर चंदन कुमार राय ने केवाईसी का महत्व एवं बचत के महत्व तथा यूपीआई के फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया l यह सेमिनार हमारे प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के दिशा निर्देश में संचालित किया गया l इस अवसर पर वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डोरिस दास एवं विभाग की शिक्षिकाएं डॉक्टर सायंतनी बनर्जी एवं शारदा कुमारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।