समाज के सभी तबकों का ख्याल रखते है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन:सलीम जहांगीर
रिपोर्ट:निजाम खान
जामताड़ा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सलीम जहांगीर ने राष्ट्र संवाद को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समाज के सभी तबकों चाहे छोटे,बड़े, बुजुर्ग, विद्यार्थी,किसान सहित आदि का ख्याल रखते हुए सभी के लिए योजनाएं दिया है। सर्वजन पेंशन योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,साबित्री बाई फुले योजना, अबुवा आवास योजना सहित आदि योजनाओं के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभी योजनाएं मिल का पत्थर साबित होते नजर आ रहा है। कहा झारखंड के जनता के लिए जनता हित में सोचने वाली सरकार आज तक नहीं आई।अगर जनता के हित में सोचने वाले कोई सरकार है तो वह एकमात्र हेमंत सोरेन की सरकार है।