केरला समाजम हिंदी स्कूल
में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ।
केरला समाजम हिंदी स्कूल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव के प्रथम दिन भाषण, आशु भाषण, हिंदी एलुकेशन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में निस्वार्थ, प्रगति, साहस और तन्मय हाउस के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। हिंदी एलोकेशन के बच्चों ने प्रसिद्ध कवियों के कविता सुनकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। भाषण और आशु भाषण में बच्चों ने दिए गए विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। हिंदी एलोकेशन के निर्णायक के रूप में के एस एम स्कूल की हिंदी शिक्षिका श्रीमती रानी सिंह और अनामिका राय उपस्थित थी। हिंदी भाषण एवं आशु भाषण के निर्णायक के रूप में के एस एम स्कूल के ही हिंदी शिक्षिका रितु कश्यप तथा शिल्पी सांडवा उपस्थिति थी। निर्णायकों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की तथा इस प्रकार के प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी ने की तथा मंच का संचालन बच्चों द्वारा किया गया। प्रेस नोट गीता वर्मा द्वारा तैयार किया गया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। प्रतियोगिता के समापन के समय प्रथम पायदान पर तन्मय हाउस खड़ा है।