मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहना सत्ता जाने का संकेत: वीथिका झा
जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर ,जुझारू, कर्मठ, अनुभवी , वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा उर्फ़ बाटुल की पत्नी तथा भाजपा नेत्री विथिका झा ने राष्ट्र संवाद को बीते दिनों जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के नतुनडीह में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री हेमंत सरकार को घेरा। राष्ट्र संवाद को एक वीडियो साझा करते हुए कही कि सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा जलसहिया ,स्वास्थ्य सहिया को ले जाकर भीड़ दिखाने का नाकाम प्रयास किया गया।साझा किए वीडियो पर कहती हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहना आने वाले समय में मुख्यमंत्री का तथा नाला विधायक का सत्ता गंवाने का संकेत है।
राष्ट्र संवाद साझा किए गये वीडियो की पुष्टि नहीं करता।