भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री काशी नाथ प्रधान के अध्यक्षता में प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा के मौजूदगी में गोलमुरी,बिरसा नगर एवं भुइयांडीह में ताबड़तोड़ बैठक की गई ।। इसमें आगामी होने वाले 14 दिसंबर को sp office के आगे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में बढ़ती भ्रष्टाचार,चोरी छिनतई ,बालू चोरी,गैस कटिंग,सरकारी जमीन खरीद बिक्री को रोकने में प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रही है, इसी सब समस्याओं का निजात पाने के लिए प्रदर्शन होना जरूरी है, सभी कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एसपी ऑफिस धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हो।।यही जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान ने संगठन को मजबूथ करने का दिशानिदेश दिए एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या चोरी,बालू चोरी,गैस कटिंग,अवैध वसूली, अवैध टाल,ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री,जैसे समस्याओ का निदान हेतु जन-जन के विधायक आदरणीय सरयू राय जी के साथ धरना में समलित होने का आग्रह किया| बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा,युवा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, विधायक प्रतिनिधि हरेराम सिंह,मंडल प्रतिनिधि असीम पाठक,युवा मंडल अध्यक्ष अंनिकित सावरकर,अजय कुमार,अमित राम,नन्दिका गगराई,लक्ष्मी सरकार,मोहरा यादव,विजय सिंह,गोल्डन पांडे,किशोर सिंह,जीतेन्द्र कुमार, अजय रजक,निशांत सिंह,सुशील खड़का,प्रसंजीत सिंह,बबलू यादव,शिव पूजन चौबे, विजय लक्ष्मी जी,तारिणी दास एवं सेकड़ो लोग उपस्थित थे |