जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय एशियन किड्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इसका शुभारम्भ हुआ. इस चैंपियनशिप में कुल 11 देशों के 91 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है, जिसमें से 31 प्रतिभागी भारत से हैं. वहीं, 18 प्रतिभागी जमशेदपुर के हैं. जिन देशों के प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, उनमें थाइलैंड के 10, साउथ कोरिया के 11, मलेशिया के 1, सिंगापुर के 9, कजाकिस्तान के 17, इरान के 7, इंडोनेशिया के 1, बांग्लादेश के 2, श्रीलंका के 1, नेपाल के 1 और भारत के 31 प्रतिभागी शामिल हैं.