मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 और 15 के बीच में शाह आकाश अपार्टमेंट के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों के अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में जमीन कारोबारी टांडा ऊर्फ सज्जाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर मौजूद टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो ने जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो उसे भी गोली मार कर घायल कर दिया. उसके सीने में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना गैंगवार से जुड़ी हुई है. इधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों में एक को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. टांडा पर जमीन कारोबारी दानिश की हत्या का आरोप है. टांडा एक बैटरी दुकान में बैठा हुआ था जिस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी किशोर कौशल टीएमएच पहुंचे और घायल जवान का हाल जाना साथ ही घटना की जानकारी ली.