आज दिनांक 07/12/2023 को जेम्को मैदान के संदर्भ में एक प्रतिनीधीमंडल उमाशंकर मिश्रा जी (V.P. , ISWP , Tata Steel ) से तार कंपनी जेम्को में मुलाकात की और साथ ही साथ M.D. अभीजीत न्नौती जी के अनुपस्थिति मे V.P. Mishra ji को हि उनका Gyapan सौंपा ।इस प्रतिनीधीमंडल मे आजाद बस्ती, बजरंगी बागान, झगरू बागान ,लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर महानंद बस्ती, मछुआ बस्ती का सदस्यीय टीम जिसमें जगदीश सिंह जग्गा ( आजाद बस्ती , जेम्को गुरुद्वारा प्रधान ) , सतीश सर जी , सुरेश राय जी, जोगिंदर सिंह सोनू जी , राकेश चौधरी जी , नवीन कुमार जी, प्रवीण जी , अनील जी शामिल थे । इनलोगों ने एक सुर मे सिर्फ और सिर्फ जेम्को मैदान को अधिग्रहण मुक्त कर पहले जैसी स्थिति जेम्को मैदान को करने का 10 दिनों का समय दिया , V.P. ऊमा शंकर Mishra ji ने आश्वासन दिया की इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने का कोशिश करूंगा । प्रतिनीधीमंडल ने बताया कि अगर 10 दिन मे मनमुताबिक फैसला नहीं आया तो बस्तीवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।