पुलवामा अटेक ,का दोषी पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक है ,बड़ा खुलासा
14 फरवरी 2019 पुलवामा मे जवानो पर जो हमला हुआ उसकी पूरी प्लानिंग और उसका मास्टर माइड पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक है -सामाजिक कार्यकर्ता बलजीत सिंह मलिक
नई दिल्ली, दिल्ली में एक प्रैस वार्ता के दौरान बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि पुलवामा अटैक एक सोची समझी साजिस है, उन्होने कहा कि मेरी मुलाकात पूर्ब गवर्नर सतपाल मलिक से 28 सितम्बर सायं को 4 बजे आर के पुरम उनके आवस पर हूई इस मुलाकात के दौरान मैने पुलवामा अटैक पर कुछ प्रष्न किये जो उनके पास मेरे एक भी प्रष्न के जबाब नही थे। मैने उनसे कहा जब आप को पहले से सारी जानकारी थी कि 12-13 दिन से आरडीएक्स से भरी गाड़ी घूम रही थी तो आप ने जरूरी और ठोस कदम क्यूं नही उठाए।
आप गवर्नर पद से हटने के बाद पुलवामा अटैक को लेकर आपने लगातार कई इेबन्ट में मीडिया से बात करते हुए बयान दिये क्या .आप कि जिम्मेदारी नही बनती थी कि उन शहीद हुए 40 जवानों की जान बचाई जा सके आप की एैसी क्या मजबूरी थी जो आप गवर्नर पद पर रहते हुए आपने अपनी जिम्मेदारी नही निभाई, मेरा मानना है की आप ही सबसे बडे़ दोसी हैं मुझे लगता है कि अपका जरूर कोई बड़ा लालच था जिसके चलते आप ने चुप्पी बनाये रखी और आप के लालच ने 40 जवानों को शहीद करा दिये जिनकी जाने आप बचा सकते थे आप बदले कि भावना से बार-बार हर इबेन्ट में पुलवामा का नाम लेकर अपनी वाह-वाही लूट रहे हैं, मैने कहा कि क्या आप चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान का युद्ध छिड़े पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक मेरी बातें सुनकर चुप रहे और मेरे एक भी प्रष्न उत्तर उन्होंने नही दिया।
उन्होंने कहा कि मेरा मेरा मानना है कि सतपाल मलिक ही सबसे बड़े दोषी हैं मेरा सरकार से निबेदन है कि जल्द से जल्द एन आई ए या सी बी आई की टीम गठित करके कार्यवाही करे।
Pc
वाइट्,,
सामाजिक कार्यकर्ता बलजीत सिंह मलिक
अजय चौहान दिल्ली