जुबली पार्क रोड , साकची में चला एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान
जमशेदपुर। एड्स दिवस पर शुक्रवार को आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश नेतृत्व में जुबली पार्क रोड , साकची में एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी अहमद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से एड्स बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए बचाव तथा लक्षण से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को रेड रिबन पहनकर की गयी। मौके पर हसन अख्तर इमाम- अध्यक्ष _ इंसानियत वेलफेयर ट्रस्ट , पूर्व कमिश्नर कोल्हान प्रमंडल विजय सिंह , वरीय संपादक जयप्रकाश राय , डॉ संजय गिरी , सुरेंद्र शर्मा , मदन शर्मा , सविता सिंह, आयशा खान , ज्योति प्रसाद , सुमन जगडाला , रोशन रंजन पांडे , पास्टर के चंद्र मोहन राजु राव , के वी मैरी , राज किशोर प्रसाद, विजय किशोर शर्मा व अन्य मौजूद थे।