*जमशेदपुर, 30 नवम्बर। रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम के तहत आज टाटा स्टील कर्मी अमित कुमार ने अपना तीसरा एसडीपी दान किया, इसके साथ ही उन्होने अपना 21 वा रक्तदान पूरा किया। श्री अमित का उत्साह बढाने के लिए जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह और उनके कमेटी मेंबर बृजेश पटेल उपस्थित थें। उन्होने श्री अमित को सम्मानित किया।*