बिरसानगर के बीमार अंगद
सहिस से पवन अग्रवाल ने की मुलाकात, इलाज के लिए श्याम भक्त मंडल ने हाथ बढ़ाया
बाबा के ज्योत से मिले पैसे दिए इलाज के लिए
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल ने बिरसानगर वन बी भुवनेश्वरी मंदिर के समीप बस्ती के निवासी अंगद सहिस से पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना . सहिस काफी दिनों से पेट की गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं . माली हालत के चलते वे अपना इलाज नहीं कर पा रहे हैं . सूचना मिलने पर पवन अग्रवाल ने भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री बोल्टू सरकार, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप ,भारतजी,बादल खमरी ,खोखन पांडे के साथ बीमार सहिस से मिलकर उनका इलाज कराने का भरोसा दिलाया . उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए राशन कार्ड बनवाने और आर्थिक मदद कर करने का आश्वासन दिया . उन्होंने कहा कि श्याम भक्त मंडल महिला शाखा की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल,ज्योति मोदी,गीता खंडेलवाल,तृप्ति अग्रवाल ने बाबा श्याम के जोत से एकत्रित पैसे को बीमार सहिस के परिवार को सौप दिया,ताकि इलाज शुरू हो सके. पवन अग्रवाल ने कहा कि हारे का सहारा बाबा श्याम के मूल मंत्र को आत्मसात कर बीमार सहिस का प्राण बचाने का कार्य किया जाएगा.