कुंडहित के उप प्रमुख नसीबुल खान ने समाजसेवी होने का दिया परिचय
जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड के उप प्रमुख नसीबुल खान उर्फ अमीम ने एक समाज सेवी होने का परिचय दिया है।आपको बता दें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इसके तहत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रकार के आवेदन स्टॉल में देते हैं। इसके लिए पहले फॉर्म को लोग खुद से भरते हैं या किसी से भरवाते हैं । सोमवार शाम एक दुकान पर उप प्रमुख नसीबुल खान ने अपने पैतृक गांव बिक्रमपुर में लोगों का अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता का फॉर्म भरते दिखाई दिया।ऐसे में कहीं न कहीं इस तरह का सरल स्वभाव रूप दिखाना और जनता के बीच रहकर कहीं पर भी सेवा देना यह एक समाजसेवी होने का बहुत बड़ा परिचय जैसा है।
फोटो: लाल घेरे में उप प्रमुख