कुंडहित बीडीओ ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी से कोई भी नहीं रहे वंचित, कार्यक्रम के लिए स्थल का लिया जायजा
जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए प्रखंड क्षेत्र के खजूरी तथा सुद्राक्षीपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित होने के लिए स्थल का जायजा लिया । वहीं मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार अच्छे से होनी चाहिए ताकि कोई भी लाभुक इस कार्यक्रम से अपना सरकारी लाभ उठाने के लिए वंचित न रह जाए।स्थल जायजा लेने के पश्चात मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न कागजातों का भी जांच किया गया। मौके पर बीडीओ ने पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक ,कनीय अभियंता बीएफटी सहित संबंधित लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।साथ ही कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं अंतिम पायदान तक पहुंचना है ।इसका संबंधित लोग अक्षरस पालन करें।