आज दिनांक:-* *03/04/2023 को अफजलपुर ग्राम में लगभग 24 करोड़ की लागत से जल नल योजना / पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत माननीय विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक नाला श्री रविंद्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया । जिसमें अफजलपुर एवं बड़ारामपुर पंचायत के 29 ग्रामों में उक्त योजना के तहत प्रत्येक घरों में पेयजल आपूर्ति होगा। इसी तरह महेशमुंडा में भी 24 करोड़ की लागत से आज ही जल नल योजना/ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया । इस योजना के तहत महेशमुंडा और दलाबड़ पंचायत के लगभग 30 ग्रामों के प्रत्येक घरों में पेय जल आपूर्ति होगी । मौके पर नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज झा, झामुमो के कार्यकर्ता सह समाजसेवी सफीक अंसारी आदि मौजूद थे|