जिला कांग्रेस कमेटी का हुआ घोषणा 96 लोगों को मिला स्थान
जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी का गठन हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कमेटी की घोषणा रविवार को जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने किया। अपने आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित कर हरिमोहन मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कमेटी के निर्देश के आलोक में भेजी गई सूची के अनुमोदन की जानकारी दी। जिसके तहत पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत 96 लोगों को कमेटी में स्थान दिया गया है। वही उपाध्यक्ष के लिए 8, महासचिव के लिए 17, सचिव के लिए 26, वर्किंग कमिटी सदस्य के रूप में 19 तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 25 लोगों को जगह दी गई है। जिसमें पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, मुक्ता मंडल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिवेश्वर मिश्रा, रफीक अनवर का नाम शामिल है।
कमेटी की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को इस कमेटी में स्थान नहीं मिला हो तो इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई मित्र अगर छूट गए होंगे तो उन्हें निश्चित रूप से आने वाले समय में कमेटी में या पार्टी में बेहतर स्थान देने का काम किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी मौजूद थे।