अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित
बैठक में समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की दी गई जानकारी
आज दिनांक 09.11.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सदस्यों को समिति के कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही प्रखंड स्तरीय समिति एवं ग्राम सभा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी को लेकर निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वनपट्टा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है, इसके सफल क्रियान्वयन तथा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की आवश्यकता है।
वहीं उन्होंने वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत वनाधिकार समिति के गठन/ पुनर्गठन के निमित्त ग्राम वन अधिकार समिति, अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति एफआरसी सेल के गठन / पुनर्गठन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे अंचल जहां ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन ना किया गया हो या समिति निष्क्रिय स्थिति में हो वंहा पुनः समिति गठित कर प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लोगों को सामुदायिक वन पट्टा एवं प्रावधान का अनुपालन सुनिश्चित कर योग्य लाभुकों को व्यक्तिगत वनपट्टा हेतू आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करें।
इस मौक पर समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।