एक्सएलआरआइ ऑनसेंबल-वल्हल्ला में प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी मचाएंगे धमाल
– आइडिया समिट में इंडस्ट्री के दिग्गज देंगे लेक्चर, दो नवंबर से हो रही है शुरुआत
एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में ऑनसेंबल- वलहल्ला का 24वां संस्करण 2 से 5 नवंबर तक होने जा रहा है, जिसमें बालीवुड के सुप्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी को धमाल मचायेंगे. एक्सएलआरआइ की ओर से होने वाले इस एनुअल कल्चरल, स्पोर्ट्स व मैनेजमेंट फेस्ट की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस दौरान करीब 40 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसमें देश भर के 45 से अधिक बिजनेस स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है. इस वर्ष ऑनसेंबल वलहल्ला की थीम “अनंत काल की गूंज” तय की गयी है. दो नवंबर (गुरुवार) को टाटा ऑडिटोरियम में उक्त लांचिंग के साथ ही ऑनसेंबल वलहल्ला का विधिवत उद्घाटन होगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व सीईओ एवं संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर शामिल होंगे. श्री नायर टाटा आडिटोरियम में बी स्कूल के छात्रों-शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान द नेक्स्ट जेन लीडर, स्ट्राइक या यील्ड, वार ऑफ विट और कई अन्य जैसे 30 से ज्यादा प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मैनेजमेंट से जुड़े कई इवेंट होंगे.
———–
– आइडिया समिट में आएंगे नए विचार
इस कार्यक्रम में आइडिया समिट का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें अलग-अलग सभी क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होने के साथ ही अपनी बातों को प्रस्तुत करेंगे. इस साल, एसएचओ, सीएचआरओ और बिजनेस जैसे कई पैनल के साथ क्रिएटिविटी के क्षेत्र में विख्यात विश्वपति सरकार खा तौर पर शामिल हो रहे हैं. फाइनांस से संबंधित पैनल में स्टॉक्लोपेडिया से मोहित व मायुना जैन, हर्ष व हेत्वी कामदार, इंटरप्रेन्योर पैनल में सौम्या टंडन व श्रेया मेहता जबकि सीएचआरओ पैनल में महिंद्रा के एचआर हेड विनय अग्रवाल व अरविंद ग्रुप के असीम जगदाले खास तौर पर शामिल हो रहे हैं. ये सभी प्रतिस्पर्धियों को विशेष रूप से आइडिया समिट में विद्यार्थियों से रूबरू करवाया जायेगा.
—–
स्टैंडअप कामेडियन निशांत सूरी शहर के लोगों को गुदगुदायेंगे
फेस्ट का सबसे मनोरंजक सेगमेंट द प्रो-शो इस साल खास होगा. 3 नवंबर को प्रसिद्ध ‘इंडियन ओसियन’ बैंड की प्रस्तुति होगी. जबकि 4 नवंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन निशांत सूरी कामेडी नाइट में परफार्म करेंगे. जबकि 5 नवंबर की शाम बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी अपनी आवाज से सभी को मदहोश करेंगे.
—-
पास से मिलेगी इंट्री
इस शो में शामिल होने के लिए इंट्री पास के जरिये मिलेगी. पास ऑन्सेंबल वलहल्ला की वेबसाइट https://www.ensemblevalhallaxlri.com/ से बुक किए जा सकते हैं.
सुहाग के लंबी आयु की कामना लिए सुहागिनों ने पूरे विधान के साथ की करवा चाौथ का व्रत, चांद उगते ही पति के हाथों जल ग्रहण कर किया जाएगा वत्र का समापन
सुहाग के लंबी आयु की कामना का महापर्व करवा चाौथ सुहागिनों ने पूरे विधी-विधान के साथ मनाया। अहले सुबह मान्यताओं के अनुसार सास के हाथों सरगी लेने के बाद सारा दिन त्योहार की तैयारी में जुटी रही। पूजा की थाली सजाई, और पूजन साम्रगी जुटाने को लेकर उत्सुक रही। निर्जला उपवास कर शाम ढलते ही सुहागिनों ने सुहाग का लाल जोड़ा धारण कर और सोलह श्रृंगार कर सामूहिक पूजा-अर्चना के लिए जुटी। मौके पर सुहागिनों ने सामूहिक रुप से करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए पूजन की थाली का परिक्रमा कराई, और माता करवा चाौथ की पूजा कर सुहाग के लंबी आयु की कामना किया। इस दौरान हर सुहागिनें पूरे विधी-विधान के साथ माता करवा का आह्वान किया। करवा चाौथ की पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साहित नवविवाहिताएं रही। जो पूरे उत्साह के साथ विधी-विधान को पूर्ण करने के लिए जुटी हुई थी। करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए सुहागिनों ने पूजा की थाली की परिक्रमा कराई। । जबकि देर रात चंद्र देव के निकलने के बाद छलनी में पति के चेहरे को देखा, और चंद्र देव के दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर करवा चौथ वत्र का समापन जाएगा ।
आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के हथियाडीह में जियाडा द्वरा जमुना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित 13 एकड़ भूखंड पर बुधवार को कब्जा करने पहुंचे जेसीबी का रास्ता ग्रामीणों ने रोक दिया. जिससे फोर्स के साथ पहुंचे जियाडा और जमुना ऑटो के अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण हरवे- हथियार से लैस थे और किसी सूरत में जमीन पर कब्जा न करने देने पर अड़े रहे. मामला बिगड़ता देख एसडीओ एवं डीएसपी हेडक्वार्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुट
दरसल हथियाडीह में जियाडा द्वरा उद्यमियों को जमीन आवंटित किया जा रहा है. उसी में से जमुना ऑटो भी शामिल है. जियाडा द्वरा इससे पूर्व ग्राम सभा भी बुलाई गई थी, जिसमे खेल के मैदान को डेवलप करने और सीएसआर के तहत आसपास के ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराने की सहमति बनी थी. बुधवार को कपनी 13 एकड़ जमीन की घेराबंदी करने लाव- लश्कर के साथ पहुंची, मगर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध करने पहुंची महलाओं ने बताया कि वर्षों से यह भूखंड फुटबॉल मैदान के रूप में प्रयोग होता रहा है. यहां आसापास के युवा खेलने- कूदने जुटते है. जियाडा द्वारा उन्हें धोखे में रखकर उद्योग लगाने के लिये कंपनी को आवंटित कर दिया गया है. ग्रामीण महिलाओं ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में उद्योग लगाने के लिए मैदान पर कब्जा होने नहीं दिया जाएगा. इधर ग्रामीणों के विरोध को लेकर लाव- लश्कर के साथ पहुंचे जमना ऑटो के अधिकारियों ने बताया कि जियाडा द्वारा उन्हें उद्योग लगाने के लिए 13 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है. इसकव लेकर ग्रामसभा भी हुई थी. उनके द्वारा नया खेल का मैदान विकसित करने का भरोसा दिलाया गया है, बावजूद इसके ग्रामीण जबरन विरोध कर रहे है. फिलहाल दोनों ओर से विरोध को देखते हुए एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, आदित्यपुर सहित दो- तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ग्रामीणों से वार्ता चल रहा है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्रामीण किस शर्त पर मानते है. मानेंगे भी या नही. फिलहाल त्रिपक्षीय वार्ता जारी है.
सुहाग के लंबी आयु की कामना लिए सुहागिनों ने पूरे विधान के साथ की करवा चाौथ का व्रत, चांद उगते ही पति के हाथों जल ग्रहण कर किया जाएगा वत्र का समापन
सुहाग के लंबी आयु की कामना का महापर्व करवा चाौथ सुहागिनों ने पूरे विधी-विधान के साथ मनाया। अहले सुबह मान्यताओं के अनुसार सास के हाथों सरगी लेने के बाद सारा दिन त्योहार की तैयारी में जुटी रही। पूजा की थाली सजाई, और पूजन साम्रगी जुटाने को लेकर उत्सुक रही। निर्जला उपवास कर शाम ढलते ही सुहागिनों ने सुहाग का लाल जोड़ा धारण कर और सोलह श्रृंगार कर सामूहिक पूजा-अर्चना के लिए जुटी। मौके पर सुहागिनों ने सामूहिक रुप से करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए पूजन की थाली का परिक्रमा कराई, और माता करवा चाौथ की पूजा कर सुहाग के लंबी आयु की कामना किया। इस दौरान हर सुहागिनें पूरे विधी-विधान के साथ माता करवा का आह्वान किया। करवा चाौथ की पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साहित नवविवाहिताएं रही। जो पूरे उत्साह के साथ विधी-विधान को पूर्ण करने के लिए जुटी हुई थी। करवा चाौथ के पांरपरिक गीत गुनगुनाते हुए सुहागिनों ने पूजा की थाली की परिक्रमा कराई। । जबकि देर रात चंद्र देव के निकलने के बाद छलनी में पति के चेहरे को देखा, और चंद्र देव के दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर करवा चौथ वत्र का समापन जाएगा ।
*जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय तकनीशियन धीरज कुमार ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में अपने 50 बें रक्तदान के साथ पेश किया मानवता का एक मिसाल. समाज के लिए बना आइना.*
*आज दिनांक एक नवंबर 2023, जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सेवाएं प्रदान करते हुए, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वरीय तकनीशियन धीरज कुमार ने डेंगू से पीड़ित अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए अपना जमशेदपुर में अपना 50 बां रक्तदान को पूरा करते हुए, जिसमें 47 बां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान सामिल ( अभी तक 81 बां स्वैच्छिक रक्तदान ) पेश किया मानवता का एक मिसाल. आज पूरा जमशेदपुर ब्लड सेंटर अपने पदाधिकारी धीरज कुमार के ऊपर गर्व महसूस कर रहा था. रक्तदान करते समय धीरज कुमार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी जी ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ ही साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सभी वरीय डॉक्टर्स एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, एमटीएमएच के डाक्टर वनिता पाण्डे, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, ब्लड सेंटर से प्रीती सिंह, कौशिकी हाजरा, अरुणभो मोइत्रा, सुदीप राॅय, वी.वी. सिन्हा, मनोज, शुभोजीत, मोहन, चंदन, एवं रत्नेश.*