जे एच तारापुर एग्रिको विद्यालय मे शिक्षिका खालिदा के खिलाफ आक्रोश
जमशेदपुर :जे एच तारापुर एग्रिको विद्यालय मे शिक्षिका खालिदा द्वारा छोटे बच्चों को इस्लामिक शिक्षा सिखाने के विरोध के संबंध मे,
एग्रिको स्थित जे एच तारापुर अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विद्यालय के अभिवावकों द्वारा स्कूल की अध्यापिका खालिदा जी के विरुद्ध शिकायत आ रही थी कि उनके द्वारा छोटे छोटे बच्चों में इस्लाम के प्रति झुकाव पैदा कर धर्मांतरण का बीज बोया जा रहा है, पिछले सप्ताह मुस्लिम शिक्षिका खालिदा के दुस्साहस को देख कर अभिभावक जन हतप्रभ हो गए है की शिक्षिका खालिदा जी अब मौखिक के बाद कक्षा तीन के छात्रों के व्हाट्स ऐप समूह को भी अपने धर्म के प्रचार का मंच बना कर सभी बच्चो को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है,
इस बारे मे विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर के धर्म प्रसार विभाग टीम के नेतृत्व की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से मिलकर विरोध दर्ज कराया गया कि ऐसा काम बच्चों के सर्वांगीण विकास, सरकार की शिक्षा नीति एवम सामाजिक सदभाव आदि के विरुद्ध है, विश्व हिंदू परिषद् जमशेद्पुर महानगर इस दूषित मानसिकता वाले लोगो और कुकृत्य का घोर विरोध करता है एवम, भविष्य मे आशा करता है की ऐसे शिक्षकों पर अविलंब कारवाई कर उन्हें पदमुक्त किया जाये तथा उन्नत समाज के निर्माण मे स्कूल मैनेजमेंट अपना योगदान दे, विहिप जिला मंत्री चंदिका भगत , महानगर उपाध्यक्ष मनीष सिंह , महानगर धर्म प्रसार प्रमुख एम साई , सह प्रमुख विवेक सिंह, हर्ष यादव व अन्य कार्यकर्तागण ने प्रधानाध्यापिका से मिलकर लिखित मे अपना विरोध दर्ज कराय