स्वच्छता, अनुशासन, सुरक्षा मानक एवं विभिन्न मापदण्डों के आधार पर उत्कृष्ट पूजा पंडालों को सम्मानित करेगी जिला प्रशासन
*जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार टीम गठित, 27.10.2023 तक समर्पित करेगी रिपोर्ट*
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सिदगोड़ा टाउन हॉल, सिदगोड़ा, जमशेदपुर में आहूत केन्द्रीय शांति समिति सदस्यों एवं दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष / सचिव एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था की बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिलार्न्तगत दुर्गापूजा पंडालों के आयोजकों को उनके अच्छे एवं अनुशासन पूर्वक त्योहार मनाने हेतु स्वस्थ प्रतियोगिता के लिए प्रशास्ति पत्र दिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया था। उक्त के आलोक में विभिन्न मापदण्डों के आधार पर सभी दूर्गापूजा पंडालों एवं उनके आयोजन का अवलोकन कर मूल्यांकन करने हेतु अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के नेतृत्व में निम्न सदस्यों टीम गठित की गई है जो निम्नवत है-
1 – अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर / घाटशिला
2 – पुलिस अधीक्षक, नगर / ग्रामीण जमशेदपुर ।
3 – पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, जमशेदपुर ।
4 – अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला।
5 – विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस ।
6- कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम / जुगसलाई नगर परिषद ।
7 – महाप्रबंधक, जुस्को ।
8 – अधिष्ठान अग्निशाम पदाधिकारी, गोलमुरी, जमशेदपुर ।
9- संबंधित केन्द्रीय शांति समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ।
उपरोक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य पूजा पंडालों का निरीक्षण कर अपना-अपना प्रतिवेदन दिनांक 27.10.2023 तक अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के समक्ष जमा करेंगे ताकि त्योहार के बाद उक्त पूजा कमिटि को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सम्मानित किया जा सके ।